बिस्फी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के नूरचक गांव से गुप्त सूचना के आधार पर बिस्फी पुलिस ने शराब से भरे एक बोरा को जप्त किया है।
1
हालांकि पुलिस जब तक पहुंचते उससे पहले शराब तस्कर शराब छोड़कर भागने में सफल हो गया। एसएचओ के निर्देश पर एसआई सुभाष सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच शराब से भरा बोरा को जप्त कर थाना पर ले गयी। तलाशी लेने पर 123 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। एसएचओ राज कुमार राय ने बताया कि शराब धंधेबाज की पहचान नूरचक गांव निवासी संजय चौपाल के रूप में हुई है।
2
एसएचओ ने बताया कि पुलिस पूर्व में भी कई बार शराब तस्कर संजय चौपाल के घर छापेमारी की थी परंतु पकड़ में नहीं आ रहा है। बताया कि शराब जब्त कर फरार शराब तस्कर संजय चौपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
Follow @BjBikash