बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अकौर पथ के निर्माण सहित तीन सूत्री मांग को लेकर अनशन कर रहे एमएसयू कार्यकर्ताओं के अनशन को विभागीय अधिकारी ने खत्म करा दिया है। वार्त्ता से पूर्व विभाग के आदेश पर उक्त पथ के क्षतिग्रस्त भाग को मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया। जिसके बाद शिवानी कुमारी ने अनशन कर रहे एमएसयू कार्यकर्ताओं से वार्त्ता की ओर कहा कि, उक्त सड़क के पुनः निर्माण के लिए विभाग मुस्तैद है। फिलहाल, सभी गढ्ढो को ईंट व मिट्टी से समतल कराया जा रहा है, ताकि, दुर्घटना की संभावना को खत्म कराया जा सके।
1
सफल वार्त्ता के बाद एमएसयू नेताओं से लिखित आश्वासन लेकर अनशन को खत्म करने की घोषणा की। विभागीय अधिकारियों ने नीरज शेखर को जूस पिलाकर अनशन को खत्म कराया। बता दे कि सोमवार की देर शाम भी विभागीय अधिकारियों ने अनशनकारियों से वार्त्ता के लिए पहुँचे थे, लेकिन, अनशनकारी व समर्थक लिखित आश्वासन के बजाय कार्य शुरू कराने की जिद पर अड़े रहे। जिससे अनशन खत्म नहीं कराया जा सका। अनशनकारी कड़ाके की ठंड में भी मांग के समर्थन में उक्त परिसर में जमे रहे।
2
मौके पर संदीप झा मुरारी, समाजसेवी सुरेश साह, आशुतोष झा, आनंद मिश्र,आलोक झा, आशीष झा चुन्नू आदि थे।
Follow @BjBikash