मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहारी टॉवर के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कमतौल थाना के ततैया गांव के डोमु महतो के पुत्र रामकुमार के रूप में बताई गई है।
1
इस संबंध में मधवापुर थाना के अवर निरीक्षक रामनरेश प्रसाद के आवेदन पर एसएचओ ने एफआईआर दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है।
2
मिली जानकारी के अनुसार अवर निरीक्षक रामनरेश प्रसाद दल बल के साथ बिहारी टावर के समीप वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान उक्त तस्कर बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उक्त बाइक के डिक्की से 30 बोतल व सीट के नीचे से 45 बोतल कुल 75 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
Follow @BjBikash