मधुबनी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 1 / 22 तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा शुक्रवार को हुआ।  मालूम हो कि उक्त परीक्षा का आयोजन  23 दिसंबर को दो पालियों में संपन हुआ और  24 दिसंबर को एक पालियों में संपन्न होगा। इसके लिए जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई।

1

परीक्षा केंद्रों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बसुआरा, क्लासिक पब्लिक स्कूल, पोल स्टार, शिवगंगा गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय, रीजनल पब्लिक स्कूल, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल, आर के कॉलेज, डी एन वाई कॉलेज, जीएमएसएस सूरी प्लस टू उच्च विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एमवाई प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुआर, रामा प्रसाद दत्त जनता उच्च विद्यालय जितवारपुर, मिथिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बसूआरा, अमीर हसन शकूर अहमद महाविद्यालय, वॉटसन प्लस टू उच्च विद्यालय एवं जगदीश नंदन महाविद्यालय सहित  कुल 17 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

2


परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144  लागू हैं। अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी सदर अश्वनी कुमार द्वारा परीक्षा केंद्रों का  दिन भर निरक्षण करते हैं । केंद्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ भाड़ इकट्ठा करने की सख्त मनाही की गई है। इतना ही नहीं परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के नजदीक के फोटो स्टेट की दुकानें भी अनिवार्य रूप से बंद रही। 

परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त निगरानी रखी गई है। उपस्थित केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारीयों को  परीक्षा के नोडल अधिकारी सह नगर आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी, अनिल चौधरी  ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ अपना प्रवेश पत्र, एक फोटो पहचान पत्र  साथ ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा किसी अन्य हैंड बुक या गाइड को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही किसी प्रकार की फोटोकॉपी की अनुमति भी नहीं है। 

अंदर ले जाए गए टेक्स्ट बुक की  अदला-बदली की सख्त मनाही है और परीक्षार्थियों को अपने साथ अंदर ले जाने वाले किताबों पर अपना रोल नंबर और नाम अचूक रूप से अंकित करना होगा। परीक्षा केंद्र पर पेन, पेंसिल, केलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग बुक, ग्राफ पेपर, व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ,  वियरेबल डिवाइस, कैमरा, एयर फोन, स्मार्टफोन, घड़ी, जूता, मोजा, आभूषण आदि को ले जाने की मनाही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post