लदनियां थाना पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन मोटरसाइकिल सहित 526 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया। जबकि एक भी शराब तस्कर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका।

थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि सिधपकला गांव के हलका चौकीदार प्रमोद कुमार दास ने गस्ती के क्रम में करीब सबा दस बजे बडाचट्टी बघार में एक बाइक सवार तस्कर को पीछा किया। ग्रामीण पुलिस को पीछा करते देख शराब तस्कर शराब लदे बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

1

उन्होंने कहा कि ग्रामीण पुलिस ने बाइक सहित 300 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया। ग्रामीण पुलिस प्रमोद कुमार दास के लिखित शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

2

उन्होंने कहा कि कुमरखत गांव के ग्रामीण पुलिस राजकुमार पासवान ने मरनैया नवटोली गांव एक बाइक सहित 210 बोतल शराब जब्त किया है। 

वहीं ग्रामीण पुलिस सत्यनारायण यादव ने खाजेडीह में पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे चूड़ा मिल के पास बाइक सहित 16 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया।  बाइक चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। इस बाबत ग्रामीण पुलिस सत्यनारायण यादव के बयान पर खाजेडीह गांव के ही बाइक चालक महेश कामत के खिलाफ शराब तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post