जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के उमगांव पथ के हिसार नीम चौक के निकट ट्रक-बाइक की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जख्मियों की पहचान हरलाखी के सोंठगांव के आशीष झा, रॉकी सदा व राजेन्द्र सहनी के रूप में बताई जा रही है।
1
बताया जा रहा है कि तीनों जख्मी एक ही बाइक पर सवार होकर सोंठगांव से हुर्राही की ओर आ रहा था। जबकि, ट्रक तेजी से उमगांव की ओर जा रहा था।
2
घना कुहासा के कारण दोनों वाहनों को कुछ नहीं दिखाई दिया और एक दूसरे वाहन से टकरा गया। जहां दो युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
Follow @BjBikash