जयनगर(मधुबनी)। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन स्थित सड़क  स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने को लेकर शनिवार को युनियन टोला वार्ड नंबर तीन निवासी विश्वनाथ यादव, बिन्दा मुखिया, प्रदीप कुमार पासवान, राज कुमार साह अशोक साहु, दिलीप साह, अशोक शर्मा, अरुण कुमार साह, अमीर लाल ठाकुर, महावीर साह, शांति देवी समेत अन्य मुहल्ला वासियों का एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान व भाजपा नगर अध्यक्ष राज कुमार साह के नेतृत्व में नगर पंचायत के ईओ डॉ इंद्र कुमार मंडल को देकर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। 

1

मुहल्ला वासियों का कहना है कि वार्ड नंबर तीन खादी भंडार से जानी वाली मुख्य सड़क से दर्जनों लोगों का घर आना-जाना होता है। मुख्य सड़क होने के कारण पूर्व में नगर पंचायत के द्वारा सड़क पर पीसीसी निर्माण कराया गया है। बावजूद कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त सड़क पर पक्का निर्माण कराया गया है। 

2

जिसका स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किया है। लेकिन सड़क निर्मित दिवाल को नहीं हटाया गया है। मुहल्ला वासियों की माने तो एक मात्र सड़क होने के कारण खादी भंडार के दक्षिण भाग में बसे दर्जनों लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर निर्माण कार्य कराने के कारण बिमार अवस्था में एम्बुलेंस या रिक्शा तक नहीं जा सकता है। ऐसी स्थिति में सड़क से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post