बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक सह अंचल कार्यालय भवन के आगे वर्षो तक मिथिलाक्षर लिपि में उकेरा गया बोर्ड गायब हो गया है। दरअसल, विगत कुछ महीनों से ब्लॉक भवन के जीर्णोद्धार के साथ-साथ परिसर में पीसीसी सड़क का चौड़ीकरण कराया गया। जीर्णोद्धार के तहत भवन का रंगरोगन भी कराया गया। इसी रंगरोगन के दौरान ब्लॉक सह अंचल को मिथिलाक्षर लिपि में प्रदर्शित बोर्ड के गायब कर दिया गया है।
1
फिलहाल, पेंटर के द्वारा महज हिंदी में ही बोर्ड को उकेर दिया गया है। भवन के दीवार से मिथिलाक्षर लिपि के गायब होने से लोगों में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है। लोग सवाल पूछ रहे है कि, ये कैसा जीर्णोद्धार, जो हमारी स्थानीय लिपि को ही भुलाया जा रहा है। जबकि, विगत कुछ वर्षों से मिथिलाक्षर लिपि को लेकर लोग व युवा जागरूक हो रहे है और इस लिपि को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे है।
2
गौरतलब है कि बेनीपट्टी के पूर्व बीडीओ डॉ अभय कुमार ने मिथिलाक्षर लिपि के प्रति दिलचस्पी दिखाते हुए ब्लॉक सह अंचल भवन के दीवार पर बोर्ड को हिंदी के साथ साथ मिथिलाक्षर में भी उकेरने को कहा था। जिसके बाद ब्लॉक के दीवार ही नही सड़क किनारे लगे बोर्ड पर भी मिथिलाक्षर लिपि को जगह दी थी।
Follow @BjBikash