बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड नं-09 व 11 में झुके 11 हजार के बिजली के तार को ऊंचा करने का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को बिजली विभाग के कर्मियों ने उक्त वार्ड में बिजली पोल पर अतिरिक्त पोल लगा कर सभी झुके हुए तार को काफी ऊंचा कर दिया है। जिससे अब लोगों को बिजली के खतरे से निजात मिलता दिख रहा है।
1
आपको बता दे कि गत महीने बेनीपट्टी नगर के समाजसेवी संदीप झा मुरारी ने बिजली विभाग को कई बिंदुओं पर आवेदन देकर यथाशीघ्र निदान कराने की मांग की थी। जिसके बाद मुरारी ने कार्यालय के सामने धरना देने की भी घोषणा कर दी थी। उक्त घोषणा के बाद सहायक विधुत अभियंता पूर्णेन्दु कुमार सिंह ने मुरारी को पत्र भेजकर मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था।
2
उधर, संदीप झा मुरारी ने बताया कि विभाग के द्वारा जगत गांव में जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसकी भी जानकारी दी गयी है।
Follow @BjBikash