मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के जयनगर दरभंगा मुख्य मार्ग पर पखरौनी दुर्गा मंदिर के समीप दरभंगा कि ओर से आ रही ट्रक ने एक साइकिल सवार को मारी ठोकर, जिसे साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल।
1
जख्मी साइकिल से सौराठ सभा गाछी में आयोजित महायज्ञ में शामिल होने के लिए अपने घर से जा रहा था उसी क्रम में पखरौनी चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर जिसके बाद साइकिल सवार वहीं पर गिर पड़ा।
2
इस घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े वही इस घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत उठाकर रहिका पीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा वही इसकी सूचना रहिका थाना को भी दी गई सूचना पाते ही रहिका थाना तुरंत ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़े गए ट्रक और ट्रक चालक को पुलिस के हवाले किया। वही रहेगा पुलिस ट्रक और ट्रक चालक को अपनी गिरफ्त में लेकर रहिका थाना लेकर आई। वह इस घटना में घायल व्यक्ति की प्राथमिक उपचार कर घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मधुबनी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान देवनारायण झा ग्राम भोजपदौल थाना बिस्फी जिला मधुबनी के रूप में की गई है।
Follow @BjBikash