घोघरडीहा। प्रखंड के महौलिया गांव निवासी अशर्फी यादव की पत्नी अनिता देवी 46 वर्ष का मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनिता देवी मंगलवार को पैदल ही बस पकड़ने के लिए खोपा चौक जा रही थी। जैसे ही कोनार के निकट पंहुची की एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।
1
परिजनों को जब जानकारी मिली तो वे घटना स्थल पर पंहुचे।लेकिन तबतक वाहन चालक वाहन लेकर भाग चुका था। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोघरडीहा लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच ले जाने के क्रम में फुलपरास अनुमंडलीय अस्पताल के निकट मृतका की हालत अधिक बिगड़ जाने पर उसे अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास ले जाया गया।
2
जहां चिकित्सको ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना फुलपरास थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर अस्पताल पंहुची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। मृतिका की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के महौलिया गांव निवासी अशर्फी यादव की पत्नी अनिता देवी के रूप में की गई है।
Follow @BjBikash