बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी पिंकी देवी ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर आवेदन दिया है। पिंकी देवी ने दिए गए आवेदन में बताया है कि नगर पंचायत के सभी छठ घाट पर बड़े ही धूमधाम से लोक आस्था के महापर्व छठ मनाया जाता है। व्रती तालाब में उतर कर अर्घ्य देते है। महापर्व को देखते हुए सभी घाट पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, साफ-सफाई के साथ खतरनाक तालाब के हिस्से हो बांस बैरिकेडिंग कराया जाए, ताकि, कोई अनहोनी घटना न हो।

1

वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी से पिंकी देवी ने अपील करते हुए कहा कि, सभी पूजा समिति से समन्वय बना कर घाट पर पर्याप्त रौशनी की भी व्यवस्था कराये और घाट के इर्दगिर्द लुंजपुंज बिजली के तारों को अविलंब दुरुस्त कराये। 

2

पिंकी देवी ने डेंगू को देखते हुए सभी वार्डो में तेजी से दवा छिड़काव कराने को भी कहा है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इंद्रकुमार मंडल ने कहा कि, नगर पंचायत समय पर सभी घाटों की सफाई कराएगी। किसी भी व्रती को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मौके पर मुकुल झा, सुरेश साह, सुशील यादव, दिलीप सिंह, दीपक झा आदि मौजूद थे।


जानिए, किन तालाबो की दी गयी सूची



बनकट्टा

(1) नवकी पोखर


उरेन


(1) मुख्य पोखर

उच्चैठ



(1)मछली गेट पोखर

(2)कॉलेज गेट

(3)कालिदास डीह

(4)बैंक चौक समदा रोड


जगत


(1)भरारी पोखैईर

(2)गाम पोखैईर

(3)अनताहा पोखैईर

(4)झंझाभीर उत्तर वारी टोल


सरिसब, बेनीपट्टी


(1)बेलही पोखर

(2)सरसो पुबाई टोल

(3)नबकी पोखर

(4)बंशी पोखर

(5) बछराजा नदी


बेनीपट्टी और बेहटा


(1) सीपीआई कार्यालय के बगल में छठ घाट

(2) बेहटा बाजार से दक्षिण मलहद पोखर

(3) विद्यापति चौक से उतर छठ घाट

(4) कांग्रेस कार्यालय से उतर महादेव मंदिर पोखर

(5) संसारी पोखर

(6) प्रखंड कार्यालय के सामने के घाट

(7)रमन यादव, पिता - श्री राजेंद्र यादव बेहटा पश्चिम कुटी के बगल मे घर के सामने बनपोखर घाट


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post