लदनियां(मधुबनी)। विशेष समकालीन अभियान के दौरान लदनियां थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर लदनियां बाजार स्थित पुराने बजरंग पिक्चर पैलेस में छापेमारी कर नेपाली देसी एवं विदेश कुल 286 बोतल शराब बरामद किया। जबकि शराब कारोबारी अशोक यादव को खदेड़ कर दबोच लिया।
1
एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं सीओ लदनियां निशिथ नन्दन के समक्ष बजरंग पिक्चर पैलेस को सील कर दिया।
2
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इस बाबत पूछने पर बताया कि कल विशेष समकालीन अभियान था। विशेष सूचना पर एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने दलबल के साथ संध्या में लदनियां बाजार स्थित एनएच लदनियां- लौकहा एनएच किनारे पुराने बजरंग पिक्चर पैलेस में छापेमारी कर नेपाली देसी एवं विदेशी 286 बोतल शराब बरामद किया। पुलिस आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी अशोक यादव भागने लगा। पुलिस खदेड़ कर पकड़ लिया। जब्त शराब में नेपाली देसी 216 बोतल, नेपाल निर्मित वीयर 51 बोतल, ब्लैक ओके बड़ा 12 बोतल एवं ब्लैक छोटे 7 बोतल कुल 286 बोतल है।
पुराने सिनेमा हॉल में शराब मिलने सूचना सीओ लदनियां निशिथ नन्दन को दी गई। बाद में सीओ निशिथ नन्दन समक्ष पुराने सिनेमा हॉल सील कर दिया गया।
इस केस दर्ज कर आरोपी अशोक यादव को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।