हरलाखी(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लगातार शराब जब्ती के बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। हरलाखी में फिर शराब जब्ती हुई है। हालांकि, शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।
1
मिली जानकारी के अनुसार इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात पिपरौन कैम्प के जवानों ने 600 बोतल शराब जब्त की है। एसएसबी ने उक्त कार्रवाई बॉर्डर पिलर संख्या-284/14 के समीप भारतीय क्षेत्र में की है।
2
हरलाखी थाना के S.H.O अनोज कुमार ने बताया कि शराब जब्ती मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज की गई है।
Follow @BjBikash