बेनीपट्टी(मधुबनी)। कमल युवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को बेनीपट्टी नगर मुख्यालय में मिथिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ की शुरुआत बनकट्टा स्थित पेट्रोल पंप के समीप से बीडीओ डॉ रवि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर की। 

1

प्रतिभागियों ने उक्त पंप के समीप से निर्धारित डॉ एनसी कॉलेज तक दौड़ में शामिल हुए। जहां बालकों के दौड़ में दामोदरपुर गांव के रौशन कुमार ठाकुर अव्वल हुए। वहीं, बालिकाओं के दौड़ में परसौनी के पूजा कुमारी प्रथम स्थान पर रही। जिसे उपस्थित गणमान्य लोगों ने नकद व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

2

दौड़ में बलाईन के रौशन कुमार मंडल दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, पौआम के काजल कुमारी दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर लड़कों में इंद्रकुमार पासवान व लड़कियों में बेतौना कई साधना कुमारी रही। प्रथम स्थान पर आए प्रतिभागी को 31 सौ रुपये नकद, दूसरे स्थान पर आए प्रतिभागी को 21 सौ रुपये व तीसरे स्थान रहे प्रतिभागी को 11 सौ रुपये प्रदान किये गए। बीडीओ डॉ रवि रंजन, डॉ पी आर सुल्तानिया, प्रदीप झा बासू, कमल युवा क्लब के संचालक पंकज झा व अन्य अतिथियों ने दिए।

बीडीओ ने आयोजन पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन से बच्चों में खेलकूद के प्रति दिलचस्पी होती है। जो बौद्धिक विकास केलिए काफी जरूरी है। इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ शारीरिक फिटनेस भी बना रहता है। 

वहीं, डॉ सुल्तानिया ने कहा कि कमल युवा क्लब शुरू से ही सामाजिक मुद्दों को लेकर आगे रहती है। दहेजबन्दी, शराबबंदी, बाल विवाह जैसे मुद्दों पर भी स्पष्ठ विचार रख इस तरह के आयोजन को बल देते है। बता दे कि उक्त मिथिला मैराथन दौड़ स्व.नीरज झा के स्मृति में कराई जाती है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post