मधुबनी। नगर थाना परिसर में नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार  की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। 

1

सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि 11 पंडालों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने सिटी मैनेजर को भी  निर्देश दिया कि नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें ।  साथ ही बड़ा वाला  डस्टबिन एक एक  चिन्हित जगह पर रखने का निर्देश दिया  उन्होंने कहा कि  दुर्गा पूजा पर्व आपसी प्रेम सद्भाव और सौहार्द के बीच मिलकर मनाएं। 

2

वहीं उन्होंने कहा शांति व्यवस्था और माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।  । दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं पूरे नवरात्र पुलिस बल की गस्ती बढ़ा दी गई है। दुर्गा पूजा के दौरान डीजे के प्रयोग को लेकर सख्ती रहेगी । विसर्जन जुलूस और पूजा के दौरान नशे की हालत में कोई व्यक्ति शामिल नहीं हो । त्योहारों को शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए  आमलोगों से भी सहयोग करने का अपील किया । शांति समिति में मौजूद सदर dsp राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजा, अमानुल्लाह खान, मोतीलाल शर्मा, अमरेश श्रीवास्तव, मो0 शाहजहां अंसारी, अमित कुमार, मनोज कुमार मुन्ना, निर्मल राय, मनीष सिंह, सुनील पूर्वे,भगवान जी झा, विजय चोधरी, अमित कुमार आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post