मधुबनी। जिला कांग्रेस कार्यालय मधुबनी के सभागार में भारत सरकार के पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता डॉ शकील अहमद ने प्रेसवार्ता कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा कन्याकुमारी से काश्मीर तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पैंतीस सौ सत्तर किलोमीटर भारत जोड़ो पदयात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश को सबसे बड़ी जरूरत है की देश को एक रखा जय ,देश मे समाजिक सद्भाव, भाईचारा, विविधता में एकता एवं अखंडता की वेहद जरूरत है।

1

इन्हीं उद्देश्यों को पूर्ति को लेकर कांग्रेस पार्टी इतनी लंबी पदयात्रा राहुल जी के नेतृत्व में कर रहें जो लगभग 5 महीनों में पूरा होगा, आज पदयात्रा को वही पार्टी और नेता विरोध कर रहें है जिनके पूर्वजों ने आजादी आंदोलन में अंग्रेजों के साथ थे और मुखवीरी किया करते थे आजादी नही चाहते थे, जब से इस देश मे मोदी जी की सरकार बनी है तब से लगातार धार्मिक उन्माद, विषमता, कट्टरता एवं नफरत बढ़ी है जबकि देश सदैब से धर्मनिरपेक्षता एवं भेदभाव रहित रही है और देश की गंगा यमुनी संस्कृति को बनाये रखा है ,आज उसका डोर टूटने के कगार पर है ,देशवासियों को आज कमरतोड़ आसमान छूती महंगाई , पैंतालीस वर्षों का रिकार्ड टूटती बेरोजगारी ,किसानों की समस्याओं ,सेना को कमजोर करने बाली अग्निवीर योजनाओं एवं केंद्र सरकार के अधीन करोड़ो  रिक्त पदों पर शिक्षित युवक एवं युवतियों को नौकरी नही मिल रही है इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार हिन्दू मुस्लिम एवं भारत पाकिस्तान सिर्फ कर रही है ।

2

इससे देश की अखंडता पर खतरा बढ़ रही है नौजवान हतोत्साहित हो रहें है लोगों को रोजगार छीन रही है अपने पूंजीपति मित्रों के अनुरूप एवं लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी कर रहें है तो उनको बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है ,आज सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित काफी संख्याओं में कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल है हमलोग भी शामिल होंगे आज मोदी सरकार एवं बीजेपी भारत जोड़ो पदयात्रा को मिल रही ऐतिहासिक सफलता से घबराकर अनाप शनाप बोल रही है जिसका कांग्रेस पार्टी मुहँ तोड़ जावाब देगी।

प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा, अमानुल्लाह खान, ज्योतिरामन झा बाबा, अकील अंजुम,शमसुल हक, कृष्ण कांत झा गुड्डू, मीनू पाठक पवन कुमार यादव, कृष्ण कुमार झा मालिक, शिवचन्द्र झा,मो सबीर, विजय कृष्ण झा,अनिल चन्द्र झा, मुकेश कुमार झा पप्पू,अनुरंजन सिंह,बिनय झा, अशोक प्रसाद, मिथिलेश कुमार झा, धनेश्वर ठाकुर,राजीव शेखर झा, सुनील कुमार झा आदि दर्जनों कार्यकर्ता थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post