जयनगर(मधुबनी)। नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के लिए अनुमंडल स्तर पर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती बेबी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जयनगर नगर पंचायत के लिए प्रथम चरण 10 अक्टूबर को वोट डाले जाएगें। जबकि मतगणना 12 अक्टूबर को होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का नामांकन व एनआर शनिवार से शुरू कर दिया गया है।
1
उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य के लिए 12 कोषांग का गठन किया गया है। साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति एवं आॅन लाईन इंट्री हेतु कुल 5 टेबल बनाएं गए हैं। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन के दिनों में धारा 144 लगाई गई है। जबकि नपं के विभिन्न पदों के अभ्यर्थी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसको लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिस पर लदनियां बीडीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है।
2
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को जन्म तिथि के लिए स्कूल सर्टिफिकेट व आरक्षण वाले अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र लगाना होगा। नामांकन 10 से 19 सितम्बर को, समीक्षा 21,22 सितम्बर, नाम वापसी 22 एवं 24 को एवं चुनाव चिन्ह 25 सितंबर को निर्गत किया जाएगा।
Follow @BjBikash