बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के कुशमौल में पुलिस ने रेड कर दो लीटर चुलाई देसी शराब बरामद की है। पुलिस की कार्रवाई की भनक पर कारोबारी घर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने चुलाई देसी शराब बरामदगी मामले में मंगल मुखिया, मंगल मुखिया की पत्नी महिया देवी व पतोहू के खिलाफ कांड अंकित कर लिया है।
1
वहीं, दूसरी ओर अरेर पुलिस ने चार शराबी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शुभंकरपुर के सूरज झा, बिजलपुरा के कमलू कुमार भंडारी, कुशमौल के बलराम कुमार यादव व जमुआरी के लालबाबू साह को गिरफ्तार किया है।
2
अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि फरार कारोबारियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash