बेनीपट्टी नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद पद पर कुल 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. सभी नामांकित उम्मीदवारों में किसी के भी नाम वापसी की उम्मीद नहीं है, ऐसे में लगभग में यह तय है कि मुख्य पार्षद पद पर 7 उम्मीदवार जनता के बीच होंगे.

इन उम्मीदवारों में मंजू देवी, पिंकी देवी (डबल सेट), शहनाज बेगम, काजल देवी, मंजु कुमारी, सोमैया खातून व इन्दु कुमारी देवी शामिल हैं.

इन उम्मीदवारों के द्वारा चुनाव आयोग को दिए गये हलफनामे में जो अपनी शिक्षा, संपत्ति सहित तमाम जानकारी का उल्लेख किया गया है उसके अनुसार बेनीपट्टी निकाय क्षेत्र में उम्मीदवार के तौर पर सबसे कम उम्र के उम्मीदवार महज 22 साल की हैं तो सबसे अधिक शिक्षिक उम्मीदवार एमए पास हैं.

देखिये चुनावी मैदान में सामने आने वाले उम्मीदवारों की पूरी जानकारी...


उम्मीदवार का नाम - इन्दु कुमारी देवी
पिता/पति का नाम - अनिल कुमार साह
जाति - अत्यंत पिछड़ा वर्ग/तेली
गांव - बेनीपट्टी
वार्ड संख्या - 11
उम्र - 34 वर्ष
पेशा - गृहिणी
शिक्षा - इंटर
इनकी कुल अचल संपत्ति 1 करोड़ 35 लाख की है। जिसमें कृषि भूमि 15 लाख की, शहरी भूमि 70 लाख मूल्य की व भवन 50 लाख मूल्य की है.

चल सम्पत्ति के नाम पर इनके पास नकद 20 हज़ार रुपये हैं। बैंक बैलेन्स 10,786 रुपये जबकि आभूषण सोना 5 भर चांदी  50 भर है। इनके उपर 1 लाख का कर्ज भी है.


उम्मीदवार का नाम - पिंकी देवी
पिता /पति का नाम - सुरेश कुमार साह
गांव - बनकट्टा
वार्ड संख्या - 7
उम्र - 39 वर्ष
शिक्षा - इंटर
इनके नाम 1 करोड़ 95 लाख की अचल सम्पत्ति है जिनमें कृषि भूमि 40 लाख मूल्य की, शहरी भूमि 14 लाख मूल्य की व भवन 15 लाख मूल्य की है।

चल सम्पत्ति के नाम पर इनके पास नकद 3 लाख, बैंक बैलेन्स 15,403 रुपये हैं व 21 लाख 40 हज़ार कीमत के वाहन इनके नाम हैं। इनके पास मौजूद आभूषणों के कुल मूल्य 6 लाख 30 हज़ार हैं। इनके नाम 18 लाख का लोन फाइनेंस भी है।



उम्मीदवार का नाम - सोमैया खातून
पिता का नाम - मोहम्मद मुस्तकीम
गांव - बेनीपट्टी
वार्ड संख्या - 17
शिक्षा - इंटर मदरसा बोर्ड
उम्र -  22 वर्ष अविवाहित 
इनके नाम अचल संपत्ति के मद में कोई भूमि या भवन नहीं है. जबकि चल सम्पत्ति के नाम पर इनके पास नकद 45 हज़ार, बैंक बैलेन्स 1,000 व 1 लाख 25 हज़ार मूल्य के आभूषण है. जबकि इनके नाम 25 हज़ार का कर्ज भी है.



उम्मीदवार का नाम - काजल देवी
पिता /पति का नाम - सोहित कुमार कामत
गांव - सरिसब
वार्ड संख्या - 21
उम्र - 26 वर्ष
अचल सम्पत्ति के नाम पर इनके पास कृषि भूमि या शहरी भूमि के नाम पर कुछ भी नहीं है. अपना घर है जिसकी कीमत 11 लाख है.

चल सम्पत्ति के नाम पर इनके पास नकद 50,000 रूपये हैं जबकि बैंक बैलेन्स के नाम पर महज 96 रूपये हैं. इनके पास 1 लाख 32 हज़ार मूल्य के आभूषण हैं. 

1



उम्मीदवार का नाम - शहनाज बेगम
पिता /पति का नाम - मोहम्मद जूही
गांव - बेहटा
वार्ड - 11
उम्र - 38 वर्ष
शिक्षा - इंटर
इनके पास 28 लाख मूल्य की अचल सम्पत्ति है जिसमें कृषि भूमि 15 लाख की जबकि भवन 13 लाख कीमत की है. वहीं चल सम्पत्ति के नाम पर इनके पास नकद 50,000, बैंक बैलेन्स 17,236 है वहीं 2,80,000 मूल्य के आभूषण इनके पास हैं.

2


उम्मीदवार का नाम - मंजू देवी
पिता/पति का नाम - रूपन साह
जाति - पिछड़ा वर्ग/तेली
गांव - बेनीपट्टी
वार्ड संख्या - 14
शिक्षा - मैट्रिक
उम्र - 50 वर्ष
अचल सम्पत्ति के नाम पर 1 करोड़ 60 लाख मूल्य की संपत्ति है, जिनमें इनके पास कृषि भूमि 20 लाख मूल्य की, शहरी भूमि 65 लाख मूल्य की जबकि भवन 75 लाख मूल्य की है।

चल सम्पत्ति के नाम पर इनके पास नकद 25,000 रूपये, बैंक बैलेन्स 1 लाख 19 हज़ार 641 रूपये हैं। इनके पास 4 लाख मूल्य के आभूषण हैं। इनके  नाम बैंक का बकाया 9 लाख 90 हज़ार व गाड़ी का बकाया करीब 4 लाख 50 हज़ार है।



उम्मीदवार का नाम - मंजु कुमारी
पिता /पति का नाम - धर्मेन्द्र कुमार
गांव - बेहटा
वार्ड - 10
उम्र - 35 वर्ष
शिक्षा - एम.ए
इनके पास अचल सम्पत्ति 33 लाख मूल्य की है, जिसमें कृषि भूमि 8 लाख 50 हज़ार की,  शहरी भूमि 4 लाख 50 हज़ार व भवन 20 लाख कीमत की है.

चल सम्पत्ति के नाम पर इनके पास नकद 50 हज़ार रूपये हैं,  बैंक बैलेन्स 61,000 रूपये, 15,000 मूल्य का वाहन व 1 लाख 8,400 मूल्य के आभूषणों इनके पास हैं.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post