बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला जनता दल यूनाइटेड के पार्टी कार्यालय में पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रवीण कुमार मंडल को जनता दल यूनाइटेड का वर्ष 2022-25 के लिए जदयू सदस्यता की नवीकरण कराया गया ।
1
इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद श्री सिंह ने बताया कि जिले में सदस्यता अभियान काफी जोर-शोर से चल रहा है । मुख्यमंत्री के प्रति आम जनमानस का आकर्षण इतना सकारात्मक है कि प्रगतिशील युवा वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक जिला कार्यालय में आकर सदस्यता ले रहे हैं और पार्टी की मजबूती हेतु अपना सक्रिय योगदान कर रहे हैं ।
2
इस मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव बचनू मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रभात रंजन ,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी जिला कार्यालय प्रभारी, भरत चौधरी, वरिष्ठ जदयू नेता विनय कुमार झा सहित जिला कार्यालय में उपस्थित दर्जनों नेताओं ने प्रवीण कुमार मंडल की जदयू में सदस्यता नवीनीकरण का स्वागत करते हुए आशा प्रकट की कि श्री मंडल की सक्रियता से पार्टी सांगठनिक तौर पर काफी मजबूत होगी।
Follow @BjBikash