मधुबनी। भारतीय  कम्यूनिस्ट पार्टी मधुबनी द्वारा जिले में किसानों को खाद आपूर्ति में प्रशासनिक लापरवाही के कारण आपूर्ति में हो रहे अराजकता के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया । मधुबनी रेलवे स्टेशन चौक से भाकपा के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिरोध मार्च करते हुए बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किए एवम द्वार पर ही धरना देते हुए एक सभा आयोजित हुई । 

1

जिला मंत्री मिथिलेश झा के अध्यक्षता में आयोजित सभा को कृपा नंद आजाद ,लक्ष्मण चौधरी , उपेंद्र सिंह , राजश्री किरण ,मनोज मिश्र , राकेश कुमार पांडेय , अरविंद प्रसाद , लखनौर अंचल मंत्री रामनारायण यादव , मधेपुर अंचल मंत्री मदन मिश्र ,झंझारपुर अंचल मंत्री श्याम नरेश यादव , खजौली अंचल मंत्री सूर्यनारायण महतो , रहिका अंचल मंत्री अमरनाथ यादव ,बिस्फी अंचल मंत्री महेश यादव , मधवापुर अंचल मंत्री बालकृष्ण मंडल , बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार झा , तिरपित पासवान संतोष झा , मदन राम , जलेश्वर  ठाकुर , मोती लाल शर्मा , मो जहागिर , जयनगर अंचल मंत्री रामनारायण बनरैत , श्रवण साहू , उदयभूषण महाराज , राजेश कुमार पांडेय  , मनतोर देवी , भोगी पासवान सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता  इस कार्यक्रम में भाग लिए। 

2

धरना स्थल में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा किसान खाद के लिए परेशान है । कालाबाजारी , जमाखोरी  एवं वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण दो दो दिन तक किसान मजदूर परेशान होते है । जिला कृषि पदाधिकारी एवम प्रखंडों में कृषि पदाधिकारी के मेल से खाद का व्यापक रूप से कालाबाजारी कर नेपाल भेजा जा रहा है । अविलंब खाद वितरण व्यवस्था को  ठीक किया जाय वर्ना भाकपा मधुबनी जिला में इस संकट के खिलाफ आंदोलन करेगी ।

पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मांग पत्र के साथ जिला प्रशासन को भेंट किए , उचित कर वितरण व्यवस्था को ठीक करने का आश्वासन मिला


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post