लदनियां थाना के एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से 90 हजार रुपये झपट्टामार गिरोह के सरगना धर्मेंद्र यादव को महुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस बाबत महथा गांव के रामजी कामत के लिखित आवेदन पर केस दर्जकर आरोपित को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
1
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र यादव इसी थाना क्षेत्र के एकहरी पंचायत के वृंदावन गांव का श्याम यादव का पुत्र है। जो अपने स्वीकारोक्ति में 80 हजार रुपये लूटने की जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने इस घटना में मिर्जापुर चोरनियां गांव के सुभाष यादव एवं कमलाबाड़ी गांव के मनीष यादव उर्फ रावण का संलिप्तता की बात स्वीकार की है।
2
उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपी को पूर्व में अरेर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया था।
घटना 7 सितंबर देर शाम की है। आवेदक रामजी कामत मिर्जापुर चौक कम्प्यूटर मरम्मती का दुकान करता है। घटना की शाम वे एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था।
भूतहा खाजेडीह सड़क पर पीछे से दो आदमी बाइक से आया और बैग झपट्ट कर आगे निकल गया। आवेदक के मुताबिक बैग में 90 हजार रुपये थे।
आरोपित के अनुसार इसके पूर्व गत सप्ताह में एकहरी से बाबूबरही जाने वाली सड़क में एक बाइक सवार से बाइक सहित नकद लूट लिया था। इस सम्बंध में बाबूबरही थाना में मामला दर्ज की गई थी।
आरोपित धर्मेंद्र यादव ने घटना में चिकनोत्वा गांव के राजेश यादव, बिसनपुर गांव के दुर्गेश यादव, मिर्जापुर चोरनियां के सुभाष यादव एवं कमलाबाड़ी के मनीष यादव उर्फ रावण की संलिप्त होने की पुष्टि की है।पुलिस केस दर्जकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा जल्द ही अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर ली जायेगी।
Follow @BjBikash