हरलाखी(मधुबनी)। भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के एसएसबी जवानों ने टेम्पू के साथ 450 बोतल शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी संजय कुमार के रूप में बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी कमांडर मुन्नू कुमार त्यागी के नेतृत्व में अन्य एसएसबी जवानों के द्वारा गंगौर गांव के समीप सीमा स्तंभ संख्या 289/24 के समीप ड्यूटी कर रहे थे। 

1

इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एनएच किनारे एक आम के बगीचे में नाका डाला गया। जहां नेपाल से शराब लेकर साहरघाट की ओर जा रहे एक टेम्पू को रोका गया। लेकिन वे भागने लगे, जिसे एसएसबी जवानों ने चारों तरफ से घेर लिया। जहां उक्त टेम्पू से शराब की बोरी बरामद किया गया। उसके बाद बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त शराब लदा टेम्पू समेत गिरफ्तार तस्कर को हरलाखी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

2

वहीं दूसरी तरफ पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने दो साइकिल समेत 900 बोतल शराब को जब्त की है। इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी कमांडर लाखन सिंह के नेतृत्व में अन्य एसएसबी के जवान ड्यूटी पर निकले हुए थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सीमा स्तंभ संख्या 284/01 के समीप पहुंचे जहां नेपाल से शराब लेकर कुछ अज्ञात तस्कर को एसएसबी ने खदेड़ा। लेकिन सभी तस्कर साइकिल समेत शराब की बोरी को छोड़ वापस नेपाल भागने में सफल हो गये। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि दोनों मामले में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here







ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post