बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार 32 बेनीपट्टी एवं 31 हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार डाटा संग्रहण हेतु कैंप का आयोजन किया गया ।
1
इस कैंप में मतदाता स्वैच्छिक रूप से अपने आधार कार्ड की प्रति मतदाता सूची से लिंक करने हेतु बीएलओ के पास जमा किया। मौसम खराब रहने के बावजूद भी लोगआधार डाटा संबंधित बीएलओ के पास जमा करने हेतु अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचा।
2
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल द्वारा लगभक एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। मतदान केन्द्र पर उपस्थित आम जनो को वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से स्वयं भी इस कार्य को करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जागरूक किया गया। मतदान केन्द्र पर चल रहे कैम्प का निरीक्षण विभिन्न समूह बना कर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, अमित कुमार, मकसूद आलम, एवं अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी के निर्वाचन शाखा मे प्रतिनियुक्त ललित कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया।
Follow @BjBikash