बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के  मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार कराया गया। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई जो निर्धारित समय 4:30 तक जारी रहा। 7:00 बजे तक मतदान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । 

1

सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल लगाया गया था। फर्जी मतदान रोकने को लेकर प्रशासन के द्वारा कई व्यवस्था की गई थी समाचार लिखे जाने तक 65% मतदान होने की जानकारी दी गई। एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह सभी मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण के कई दिशा निर्देश दिए निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ  श्रीकांत कुमार सिन्हा ने  बताया कि मतदान  शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष  संपन्न हो गया। 

2

4 ड्रॉप गेट के साथ वीडियो कैमरा से भी निगरानी की जा रही थी। वही विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात थे,  संवेदनशील जगहों पर सादे लिबास में पुलिस गस्ती करते देखे गए जानकारी  हो कि मंत्री पद के लिए चार, अध्यक्ष पद के लिए छह एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 49 प्रत्याशी मैदान थे इसके लिए कुल 5 मतदान केंद्र बनाए गए थे,  जिसमें पंचायत सरकार भवन पूर्वी एवं पश्चिमी  भाग, बीआरसी भवन, प्रखंड संसाधन सह प्रशिक्षण केंद्र एवं पशुपालन केंद्र को बनाया गया है, जहां 3119 मतदाता अपना मत प्रयोग किया, सिन्हा ने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद  मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और देर रात मे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे एव निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी दे दिया जाएगा, इसकी सभी तैयारी कर लिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post