जयनगर(मधुबनी)। जयनगर के कमला रोड स्थित स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 108 इन्द्रपूजा कमिटी की एक बैठक पूर्व मुख्य पार्षद व संरक्षक अशोक पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
1
बैठक में इन्द्रपूजा भव्य रूप से मनाने एवं मेला लगाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं सर्व सम्मति से नई कमिटी का गठन भी किया गया। जिसमें संरक्षक पद पर अशोक पासवान व गोपाल महासेठ, अध्यक्ष शम्भू प्रसाद, उपाध्यक्ष वकील पासवान, सचिव रूपेश साह व विकास कुमार एवं सदस्य मनोज पासवान, राहुल पासवान, शक्ति कुमार, रौशन कुमार, अनुराग, विरेन्द्र, धर्मबीर लाल, मुकेश आनंद, विकास, अमन, किशुन, टुनटुन समेत अन्य का चुनाव किया गया।
2
संरक्षक अशोक पासवान ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी को लेकर सरकारी दिशा निर्देश के कारण इंद्र पूजा व मेला अन्य वर्षों की तरह नहीं किया जा रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के समाप्त होने के बाद एक बार फिर जयनगर में भव्य तरीके से इंद्र पूजनोत्सव मनाया जाएगा।
Follow @BjBikash