BNN News



मधुबनी। जिला कांग्रेस कमिटी के सभागार में जिला पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड के अध्यक्षों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में हुई। जिसमे प्रमुख रूप से दो बिंदुओं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिले में महंगाई पर चौपाल कार्यक्रम एवं आगामी 4 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली पर गहन विचार विमर्श किया गया।

1

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. झा ने कहा मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के लोगों को कमरतोड़ महंगाई ,बढ़ती बेरोजगारी ,दिशाहीन जीएसटी कानून के कारण महंगाई आसमान छू रही है। 

2

लोगों को जीना मुहाल होगया है ,डीजल पेट्रोल ,रसोई गैस सिलेंडर , आंटा ,दूध ,दवा, कपड़ा ,दलहन एवं तेलहन एवं सब्जी का दाम दो गुना हो गया है लोगों के थाली से मोदी सरकार खाने का वस्तुओं को छीन ली है ।लोग हलकान है, देश मे नफरत के बीज बोये जा रहें है,वैसे परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी चुप नही रह सकती है । इसलिए पार्टी इन मुद्दों को लेकर 7 सितंबर से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से काश्मीर तक पैंतीस सौ किलोमीटर तक का ऐतिहासिक भारत जोड़ों पदयात्रा करने जा रहें जिसमे देश भर से चुने हुए हजारों लाखों पदयात्री पदयात्रा करेंगे।

जिलाध्यक्ष प्रो. झा ने कहा है कि मधुबनी जिला के सभी प्रखंडों में कांग्रेस पार्टी पांच पांच व्यस्तम हाट एवं बाजारों में महंगाई चौपाल लगाकर आमजनों को जागृत करेगी। जो लगभग एक सौ से ज्यादा चौपाल होगा ये जिम्मेदारी प्रखंड के अध्यक्षों को दिया गया है। वहीं महंगाई पर हल्ला बोल महारैली में जिला से कम से कम एक सौ लोगों को भाग लेने का फैसला लिया गया है, जिसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है।

कार्यक्रम में अमानुल्लाह खान, विजय कुमार राउत, मनोज कुमार मिश्रा,मो गयासुद्दीन, मो अकील अंजुम,प्रो कृष्ण कुमार झा,मो शब्बीर अहमद, प्रो इश्तियाक अहमद, सुनील कुमार झा,कौशल किशोर चौधरी, रणधीर सेन,रामचंद्र साह,अखिलेश्वर झा, शिवचन्द्र झा,कृष्ण कुमार झा,प्रो मीनू पाठक,विपिन कुमार झा, मो सबीर , अविनाश झा,मसूद अहमद,आनंद कुमार झा,मुरलीधर झा, सीतेश पासवान, अशोक प्रसाद,सगीर अहमद,सुरेन्द्र महतो,राजीव शेखर झा, लालू प्रसाद यादव, कौशल राजपूत,मो अजहरुद्दीन, विनय झा, आलोक कुमार झा आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post