बेनीपट्टी(मधुबनी)। पटना एसएसपी के विवादित बयान के बाद बीजेपी लगातार कार्रवाई की मांग कर रही है। अब भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने पटना के एसएसपी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि पटना एसएसपी द्वारा पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस से करना अति निंदनीय है। राष्ट्रवादी संगठन की तुलना आतंकवादी संगठन से करना ठीक नहीं है। एसएसपी की टिप्पणी गैरजिम्मेदाराना है। इसकी भर्त्सना करता हूं। बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसे बिहार पुलिस प्रशासन के उच्चस्तरीय महकमो ने संज्ञान में लिया है और उन्हें नोटिस किया गया है। मुझे विश्वास है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
1
आपको बता दे कि पटना एसएसपी के विवादित बयान के बाद से भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता के निशाने पर एसएसपी आ गए है।
2
सबसे अधिक आक्रामक बिस्फी के एमएलए हरिभूषण ठाकुर बचौल नजर आए। जिन्होंने एसएसपी को बर्खास्त करने तक की मांग कर दी है।
Follow @BjBikash