बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद रविवार को मधुबनी के बेनीपट्टी पहुँचे। जहां उन्होंने समाजवादी नेता स्व रामगुलाम साह के मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति अनावरण के बाद उनका काफिला ब्लॉक रोड स्थित विवाह भवन में आयोजित सभा स्थल पर पहुँची। इस दौरान एनडीए नेताओं ने डिप्टी सीएम श्री प्रसाद का जमकर स्वागत किया। डिप्टी सीएम को नेताओं ने पाग-दोपट्टा, मखाना की माला व गुलदस्ता से स्वागत करते रहे। खासकर, नेताओं में डिप्टी सीएम के स्वागत करते हुए सेल्फी लेने का होड़ लगा रहा। हर कोई डिप्टी सीएम के साथ फोटो खिंचवाने का मौका नहीं छोड़ना चाह रहा था। इस दौरान कई बार डिप्टी सीएम असहज भी दिखाई दिए।
1
Follow @BjBikash
इस दौरान हर कार्यकर्ताओं के संबंध में स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा परिचय देते रहे। इस कड़ी में जेडीयू के वरिष्ठ नेता प्रदीप झा बासु, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बचनू मंडल, जेडीयू अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, धर्मेंद्र साह, बीजेपी नेता रंधीर ठाकुर, उच्चैठ मंडल बीजेपी अध्यक्ष नरेश यादव, लाल गोविंद झा, राजीव देव आदि नेताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत बड़े ही गर्मजोशी से की।
2
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी स्थानीय एनडीए कार्यकर्ताओं से मिले सम्मान से अभिभूत नजर आए।