मधवापुर(मधुबनी)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने मधवापुर प्रखंड के ज्वलंत मुद्दों को निदान के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। एमएसयू के सेनानियों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर यथाशीघ्र निदान की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की भी बात कही है।
1
BDO को दिए गए आवेदन में एमएसयू ने पिरोखर पंचायत भवन के समीप अतिक्रमित जमीन को खाली कराने, पिरोखर-चरौत मुख्य पथ पर जलनिकासी कराने और नाला निर्माण, मधवापुर मुख्यालय में कस्टम कार्यालय खुलवाने, मुख्य बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने, साहरघाट बाजार से जलनिकासी एवं नाला निर्माण, मधवापुर में गंगा सागर और एक अन्य पोखर का सौंदर्यीकरण व वर्ष-2011-2016 के इंदिरा आवास लाभुकों को तृतीय क़िस्त का भुगतान की मांग की गई है।
2
Follow @BjBikash