जयनगर(मधुबनी)। प्रखंड के बेलही पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 2 धौली टोल एवं वार्ड नंबर 8 फुलकाहा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 186 व 187 पर सेविका सहायिका बहाली में आम सभा में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों व अभ्यर्थियों ने बुधवार को जयनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया है। धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थी के पति रोहित कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के सांठ-गांठ के कारण केन्द्र संख्या 186 व 187 कर चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई है। आम सभा के माध्यम से नियम को नजरअंदाज कर किसी खास अभ्यर्थी के नाम की घोषणा कर दी गई और अभ्यर्थी को 18 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में शाम में बुलाया गया। जो न्याय उचित नहीं है। पदाधिकारियों के द्वारा चयन में अनियमितता को लेकर अभ्यर्थियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आज से अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया है। 

1

धरना स्थल पर सेविका अभ्यर्थी अंबिका कुमारी, ममता कुमारी व नीलम कुमारी सहायिका सरिता कुमारी, राजद नेता प्रदीप कुमार यादव, पूर्व मुखिया उमेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, संजय यादव, भोगी यादव, जीवछ यादव, झगङू यादव, रोहित कुमार, उमेश कुमार, नवीन यादव, शोभा देवी, अरहूलिया देवी, देवकी देवी, निराश देवी एवं घूरनी देवी समेत अन्य मौजूद थें 

2

इस संदर्भ में मोबाइल फोन से संपर्क करने पर बीडीओ उमा भारती ने किसी तरह का कोई जबाब देने से परहेज किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post