बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार के तबादले के बाद बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद अध्यक्ष रामवरण राम ने की।
1
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने कहा कि, जयनगर उनकी पहली पोस्टिंग थी। इसी बीच बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा मिला। जहां का उन्हें प्रभार दिया गया। बेनीपट्टी में नगर पंचायत का चुनाव नहीं होने के साथ संसाधन की कमी काफी खली। बावजूद, उन्होंने बेहतरी केलिए काफी प्रयास किया। नगर क्षेत्र की साफ-सफाई हो या अन्य प्रबंध, उन्होंने बेहतर करने का प्रयास किया। वहीं, उन्होंने नए कार्यपालक अधिकारी डॉ इंद्रकुमार मंडल का अभिवादन करते हुए कहा कि, बेनीपट्टी सहयोग व समन्वय योग्य जगह है। बेहतर काम करने पर यहां के लोग काफी सहयोग भावना से रहते है। उम्मीद है कि आपके कार्यकाल में नगर पंचायत का विकास द्रुतगति से होगा। इस दौरान नए कार्यपालक अधिकारी ने उपस्थित लोगों के सहयोग से विकास के कार्य किये जाने की बात कही। उपस्थित लोगों ने अमित कुमार को फूल माला व पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किया। वहीं, नए कार्यपालक अधिकारी का स्वागत किया।
2
मौके पर विजय यादव, पवन भारती, राजेन्द्र साफी, अनिल साफी, अमित कुमार, मनोज कुमार आदि थे।
Follow @BjBikash