बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में ग्राम पंचायत सेवक,जेई व अन्य प्रखंड कर्मियों के साथ बीडीओ मनोज कुमार ने समीक्षा बैठक की।बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।नल जल योजना,गली नली, आवास योजना,सहित कई योजनाएं पर चर्चा की गई।विभिन्न पंचायतों में चल रहे सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर कड़ा निर्देश दिया गया।बीडीओ श्री कुमार ने कई जेई एवं पंचायत सेवक कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जमकर फटकार लगाई।
1
साथ ही बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द निष्पादन करने को लेकर हिदायत दी गई।वही दुसरी ओर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की भी अद्यतन जानकारी ली। पेंडिंग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र अविलंब बनाने का निर्देश दिया। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की प्रमाण पत्र बनाने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
2
वही सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को ससमय जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा ताकि समय से जिला को प्रतिवेदन भेजा जा सके। मौके पर बीपीआरओ चन्देश्वर प्रसाद सिंह,आवास पर्यवेक्षक हरेंद्र कुमार,जेई सिद्धू, खुशबू कुमारी, पंकज कुमार,पंचायत सेवक विजय कुमार झा, सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
Follow @BjBikash