बेनीपट्टी(मधुबनी)। विभाग के लापरवाही के कारण बेनीपट्टी के अगई-भगवतीपुर चौर में निर्मित पुल का एप्रोच पथ का निर्माण नहीं हुआ है। जबकि, पुल का निर्माण कार्य करीब चार माह पूर्व सम्पन्न हो गया है। पुल के पूर्वी भाग में एप्रोच नहीं होने से करोड़ो की लागत से निर्मित पुल अनुपयोगी साबित हो रहा है। वहीं, ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है। एप्रोच पथ नहीं होने से करीब चार से पांच गांव के लोग आवाजाही की समस्याओं से जूझ रहे है। भगवतीपुर, अगई, बगवासा, विशे-लड़ूगामा आदि गांव के लोगों केलिए समस्या बन गयी है।
1
ग्रामीण शशि मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र , नागेंद्र मिश्र, उमेश यादव आदि बताते है कि पुल निर्माण कार्य भी संवेदक के द्वारा मनमाने ढंग से किया गया। जिसके कारण पुल पर अनावश्यक पानी जमाव हो रहा है। पुल का रेलिंग में दरार हो गया। जबकि, पुल पर अभी तक कोई वाहन का परिचालन भी नही हुआ है। ग्रामीणों की माने तो पुल का निर्माण जैसा भी किया हो, लेकिन कम से कम एप्रोच पथ का निर्माण तो कर देना चाहिए था। अब कुछ दिनों के बाद पूरे क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवाहित हो जाएगा। ऐसे में लोग किस तरह आवाजाही करेंगे।
2
गौरतलब है कि उक्त पुल का निर्माण नाबार्ड योजना से करीब पौने चार करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय कराया गया है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी व जिलाधिकारी से यथाशीघ्र पुल का एप्रोच पथ निर्माण कराने की मांग की है।
Follow @BjBikash