बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अरेर थाना परिसर में बुधवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने की। उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर पर्व- त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने की परंपरा रही है। इसी परंपरा को निभाने की जरूरत है और शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाए।
1
एसएचओ ने कहा कि शांतिपूर्ण बकरीद के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी रहेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इंटरनेट अथवा सोशल मीडिया पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।
2
बैठक में अरेर थाना क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Follow @BjBikash