बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के भठ्ठीशेर गांव में मामूली विवाद में मारपीट की घटना हुई। जिसमें एक पक्ष के दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए है। जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
1
जख्मी निर्मला देवी ने बताया की उनकी पुत्री व दामाद आये हुए है। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर झंझट हो रहा था। इतने में उनके दूसरी पतोहू अरहुला देवी अपने आंगन से गाली देने लगी। गाली-गलौज से मना किया तो घर में घुसकर मारपीट की।
2
जिसमें उनका पुत्र अमित शर्मा भी शामिल था।
मारपीट में उनकी पतोहू काजल देवी व पुत्र बजरंगी शर्मा भी घायल हो गया। फिलहाल, तीनो जख्मी पीएचसी में इलाजरत है।
Follow @BjBikash