मधुबनी। मधुबनी जिले के पंडौल थाना के हाटी तितराहा गैस एजेंसी के पास तालाब से एक युवक का शव मिला है। युवक की हत्या अपराधियों ने गला काटकर की है। मृतक की पहचान राजनगर थाना के रांटी के गंगाराम महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो (26) के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात मृतक के मोबाइल पर किसी का फोन आया। युवक किसी को बिना बताए घर से निकल गया। सुबह तक घर नहीं आने पर चिंतित परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन, युवक का कही कोई पता नहीं चल रहा था।
2
उधर, परिजनों ने बताया है कि युवक की निर्मम हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई है।
उधर, युवक का शव मिलते ही परिजन बदहवास होकर रोने लगे। इधर, पंडौल थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए मधुबनी के सदर अस्पताल भेज दिया।
Follow @BjBikash