जयनगर(मधुबनी)। जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दस आनंदपुर मोहल्ला में शनिवार को एक स्कूली पिकअप भान की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल में छूटटी होने पर स्कूली वाहन बच्चों को घर पहुंचाने के लिए आनंदपुर मुहल्ला के रास्तें जा रहा था।
1
उसी क्रम में वाहन की चपेट में आने से खजौली थाने के बाबूपाली गांव के परमेश्वर मल्लिक का पुत्र अजित मल्लिक (8) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पवन मल्लिक का पुत्र सोनू मल्लिक (5) वार्ड संख्या-10 के आनंदपुर मुहल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया।
2
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गईं हैं और लोगों को समझाने में जुट गई है।
Follow @BjBikash