मधवापुर(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ रंगेहाथ दबोच लिया है। जिसकी पहचान सीतामढ़ी जिले के पुपरी गांव के श्रवण पासवान के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में बताया जा रहा है। एसएसबी ने कारोबारी के पास से एक बाइक भी जब्त की है।
1
इस संबंध में मधवापुर एसएसबी के चंद्रशेखर ने मधवापुर थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वो जवान के साथ तैनात था। इसी दौरान कारोबारी आया, जिसकी जांच की गई तो उसके पास से 120 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ।
2
मधवापुर एसएचओ राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash