बुधवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत उद्यान निदेशालय पटना एवं जिला उद्यान कार्यालय मधुबनी के सौजन्य से सभी प्रखंडों में प्रत्येक पंचायत में एक दिवसीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
1
जिसमें बेनीपट्टी के मनपौर गांव में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विष्णू शंकर ने एक दिवसीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण में भाग लेने आये किसानों को उद्यान विभाग की सारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि कैसे आम किसान भी सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर खुद को संबल बना सकते हैं.
2
इस दौरान अधिकारीयों ने किसानों के कई सवालों के भी जवाब दिए, अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि कोई व्यक्ति अगर उद्यान विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं पर काम करते हैं तो विभाग व अधिकारी उनकी पूरी मदद करेंगे. इस मौके पर किसान आनंद चंद्र ठाकुर, स्वाती झा सहित कई लोग मौजूद थे.
Follow @BjBikash