बिस्फी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के सिमरी बाजार से सटे विषहारा स्थान स्थित एक गुमती में शनिवार की रात्रि अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई । आगजनी की घटना में गुमती सहित लगभग पचास हजार का सामान जल कर राख हो गया । घटना को लेकर उपसरपंच पीड़ित आशा देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है । दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सिमरी बाजार से सटे विषहारा स्थान स्थित एक गुमती डालकर बिस्कुट ,कुरकुरे ,तेल-साबुन वगैरह सामान बेचकर अपना जीविकोपार्जन करती थी । प्रतिदिन की तरह शनिवार को रात लगभग साढ़े दस बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए ।
1
रात्रि के लगभग डेढ़ बजे गुमती में आग लगने की सूचना बाजार में गश्ती कर रहे चौकीदार सीयाशरण पासवान के द्वारा मेरे बगलगीर भाजपा नेता अभिजीत पासवान के मोबाइल पर दी गई । सूचना मिलते ही हम सभी ग्रामीण घटना स्थल पर पंहुच आग बुझाया । तब तक गुमती में रखे सात हजार नगद ,एक मोबाइल सहित बिस्किट, तेल ,साबुन आदि जल कर राख हो गया ।
2
Follow @BjBikash