बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड के पतौना ओपी पुलिस ने एक बाइक समेत 90 बोतल नेपाली शराब जप्त की है। बीते रात गश्ती के दौरान एएसआई राजेश कुमार शर्मा ने ओपी क्षेत्र के दमला स्कूल के निकट जगवन की ओर से कठैला के तरफ़ आ रही एक बाइक को पीछा किया।
1
पुलिस की गाड़ी देखते शराब धंधेबाज बाइक समेत शराब छोड़कर फरार हो गया।गश्ती पुलिस ने बाइक एवं शराब जप्त कर थाना लाया। जहां शराब की बोतलें गिनती करने पर 90 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ।
2
एएसआई राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक मालिक एवं अज्ञात शराब धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दिया गया है।
Follow @BjBikash