बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सोमवार को कांग्रेसी नेताओं ने चार सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी ने किया। इस दौरान कांग्रेस के वक्ताओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को वापस लेने, वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने, सेना में पुर्णकालिन बहाली व केंद्रीय एवं सेना में सभी रिक्त पदों पर बहाली की मांग की।

1

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार बेरोजगारी को खत्म करने में विफल साबित हो रही है। इस सरकार के कार्यकाल के दौरान आम लोग मंहगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। ऐसे में युवाओं के भविष्य को चौपट बनाने केलिए केंद्र सरकार ये अग्निपथ योजना लाई है। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार तत्काल इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इस योजना के विरोध में युवा आक्रोशित है।

2

संबोधन के बाद कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंप कर धरना का समापन किया। इस दौरान बैधनाथ झा, अशोक कुमार चौधरी, मिहिर झा, सुभाष सिंह, महेंद्र कुमार, अमरेश सिंह, संजय सिंह, दीपक कुमार झा उर्फ मंटू, विनय कुमार सिंह, विजय मोहन, विजय मिश्रा, कालिशचंद्र झा कन्हैया, उपेंद्र सिंह, मो. शकील, मो.कासिम, आमोदा नंद झा, जोगी पासवान, गोपाल यादव आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post