बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के बर्री पंचायत में जल जीवन हरियाली योजना के तहत कुआं का जीर्णोद्धार किया गया है। वहीं, एक अन्य कुआं के जीर्णोद्धार का काम चालू है।
1
मिली जानकारी के अनुसार बर्री पंचायत के वार्ड नं-04 में जल नल बोरिंग के समीप कुआं का काम किया गया है। कुआं की साफ-सफाई करा क्षतिग्रस्त भागों को हटा कर नए प्लास्टर कर रंग रोगन किया गया है। जिससे कुआं का लुक बदल गया है और लोगों को आकर्षित कर रहा है।
2
मुखिया आलम अंसारी ने बताया कि उक्त कुआं के जीर्णोद्धार में 62 हजार 400 रुपये का प्राक्कलित राशि खर्च की गई है। अन्य जगहो पर काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि जल जीवन हरियाली स्कीम के माध्यम से प्रखंड के करीब तीन दर्जन से अधिक कुआं के जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है।
बीपीआरओ गौतम आनंद ने बताया कि जो भी कुआं के जीर्णोद्धार केलिए प्रस्ताव आये है। सभी पर विभागीय दिशा निर्देशानुसार कार्य कराए जाएंगे।
Follow @BjBikash