बेनीपट्टी(मधुबनी)। शाहपुर पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है। केसीसी ऋण में गड़बड़ी के प्राथमिकी के बाद अब पीडीएस अनुज्ञप्ति को एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त कार्रवाई शनिवार को की गई है। वहीं, एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि पैक्स पीडीएस का अनुज्ञप्ति निलंबित होने के बाद उक्त पीडीएस से संबंधित लाभुकों को उक्त पंचायत के ही पीडीएस विक्रेता से संबद्धता के संबंध में रिपोर्ट भेजे।
1
गौरतलब है कि शाहपुर के पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा समेत तीन लोगों पर गत 12 जून 2022 को बेनीपट्टी थाना में डीसीओ के आदेशानुसार बीसीओ संजीत गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें ऋण में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। बता दे कि उक्त कार्रवाई शिवनगर के विनोद शंकर झा के परिवाद के आधार पर की गई है।
2
Follow @BjBikash