बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बुधवार को बेनीपट्टी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना का स्टेशन डायरी, गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, मालखाना आदि का जायजा लिया। उन्होंने लंबित पड़े केसों को जल्द निष्पादन पर बल देते हुए एसएचओ व सर्किल इंस्पेक्टर को फरार अपराधियों के गिरफ्तारी केलिए लगातार रेड करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोर्ट से निर्गत कुर्की जब्ती व वारंट का सही समय तामिला कराने का निर्देश दिया।
1
एसपी ने एसएचओ को शराब कारोबारियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजने को कहा, एसपी ने कहा कि समय पर सभी रिपोर्ट भेजे, ताकि, समय पर ही कार्रवाई हो। वही, बांछित अपराधियों के गिरफ्तारी केलिए काम करने को कहा।
2
एसपी ने एसएचओ को थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई व थाना पर आनेवाले फरियादी को शांति से व्यथा सुनने को कहा।
मौके पर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद, अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, संजीत कुमार आदि पुलिस कर्मी थे।
Follow @BjBikash