बेनीपट्टी(मधुबनी)। कारा विभाग और जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के समीप उपकारा में शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार मंडल व एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। जिसमें हर एक वार्ड की तलाशी ली गयी। छापेमारी के दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नही मिलने की बात अधिकारियों द्वारा बतायी गयी है।
1
एसडीएम ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में उपकारा में छापेमारी की गयी और सभी वार्डों की तलाशी ली गयी। छापेमारी अभियान की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। वहीं जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में उपकारा में 24 वार्ड हैं, जिनमें 192 कैदी रह रहे हैं। टीम ने सभी वार्डो के अलावे मेनटल, सेल, कीचन और परिसर सहित अन्य स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि किसी वार्ड से या अन्य स्थानों से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नही हुई।
2
छापेमारी के दौरान उपकारा अधीक्षक मोतीलाल, बीडीओ डॉ. रवि रंजन, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद, राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, अरेर के एसएचओ राजकिशोर कुमार, साहरघाट के विजय पासवान, बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash