बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के महमदपुर पेट्रोल पंप के समीप स्कोर्पियो ने एक वृद्ध को कुचल दिया है। जिससे वृद्ध की जान मौके पर ही चली गयी। वृद्ध की पहचान गैवीपुर गांव के मो.मजलूम (62) के रूप में की गई है। पुलिस मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम है।
1
मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध अपने पोता के साथ सड़क किनारे होते हुए शौच को जा रहा था। बेनीपट्टी की ओर से एक स्कोर्पियो बारात लेकर हरलाखी की ओर जा रहा था। महमदपुर चौक के आगे पेट्रोल पंप के सामने स्कोर्पियो सड़क को छोड़ किनारे से काल बनकर दौड़ने लगी। सड़क किनारे होते हुए वृद्ध अपने पोता के साथ जा रहा था। झटके के साथ ही पोता जहां सड़क के दूसरे किनारे फेंका गया। वही वृद्ध अपने आप को बचा नहीं सका। स्कोर्पियो वृद्ध को कुचलते ग्रील दुकान को तहस नहस करते हुए रुक गया। स्कोर्पियो के रुकते ही चालक मौके से फरार हो गया। जबतक लोग समझते, तब तक वृद्ध की जान निकल चुकी थी। उधर, स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए गाड़ी में सवार सभी बारातियों को सुरक्षित गाड़ी से निकाल दिया।
2
उधर, सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, संजीत कुमार, सूरज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर भीड़ को सड़क से हटा आवागमन चालू कराते हुए कागजी प्रक्रिया में जुट गए। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। स्कोर्पियो को जब्त कर लिया गया है।
Follow @BjBikash