बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी-उमगांव पथ के तिसियाही के समीप बुधवार की देर शाम हुई दुर्घटना में जख्मी वृद्ध की मौत हो गयी है। वृद्ध की मौत दरभंगा के डीएमसीएच में हो गयी। मृतक की पहचान अधवारी गांव के मोतीलाल ठाकुर (55) के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कल शाम साईकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में वृद्ध आ गया। फलस्वरूप, वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने आनन फानन में पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीरावस्था में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां देर रात जख्मी की मौत गयी। उधर, वृद्ध की मौत के बाद परिजन बदहवास हो गए।
2
Follow @BjBikash